Wednesday, July 8, 2020

आयुर्वेद (Ayurveda)

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से बेहतर है आयुर्वेद
Ayurveda is better than modern medical science

आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। यह विज्ञान, कला और दर्शन का मिश्रण है।

Ayurveda is one of the oldest medical systems in the world. It is a mixture of science, art and philosophy.

हिताहितं सुखं दुःखमायुस्तस्य हिताहितम्।
मानं च तच्च यत्रोक्तमायुर्वेदः स उच्यते॥ -(चरक संहिता १/४०)



(अर्थात जिस ग्रंथ में - हित आयु (जीवन के अनुकूल), अहित आयु' (जीवन के प्रतिकूल), सुख आयु (स्वस्थ जीवन), एवं दुःखआयु (रोग अवस्था) - इनका वर्णन हो उसे आयुर्वेद कहते हैं।)

That is, the treatise - Hita age (favorable to life), Ahit age (adverse to life), Sukh age (healthy life), and Dukhayu (disease state) - are described as Ayurveda.

          आयुर्वेद विज्ञान सबसे महत्वपूर्ण और मानव स्वास्थ्य के लिए लाभकारी विज्ञान है। इस आयुर्वेद को भारत की महान विरासत का अग्रदूत बनना चाहिए था। किन्तु हमने ही अपनी सांस्कृतिक विरासत और महान वैज्ञानिक परम्पराओं को तिरस्कार कर दिया। इसके परिणाम स्वरूप यह हुआ की हम प्रकृति के साथ अपने सहज सम्बन्ध को भूलते चले गए और आयुर्वेदिक पद्धति हमसे दूर होती चली गई। कुछ चुनिंदा लोगों ने आयुर्वेद के ज्ञान विज्ञान को सहेजे रखा और आयुर्वेद को मानव जीवन की आधुनिक जीवनशैली में उपयोग लाया है। आज जहां सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहे है और समृद्ध देश इससे बचाव व उपचार में आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को खंगाल रहे है। संभवतः आयुर्वेद में इस महामारी से जूझने की विशिष्ट क्षमता दिखाई दे रही है। आयुर्वेद किसी साइड इफेक्ट के बिना हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। इस दिशा में शोध को बढ़ावा मिलना चाहिए। यह इस बात को प्रमाणित करता है की आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से बेहतर हमारा भारतीय आयुर्वेद है। इसलिए हमें हमारे आयुर्वेद के ज्ञान विज्ञान को विश्वभर में फैलाना चाहिए और आने वाली पीढ़ी के लिए इसे सहेजकर रखना चाहिए।



               Ayurveda science is the most important and beneficial science for human health. This Ayurveda should have become a precursor to the great heritage of India. But we have rejected our cultural heritage and great scientific traditions. As a result of this, we went on forgetting our natural relationship with nature and Ayurvedic method went away from us. A few selected people have preserved the knowledge science of Ayurveda and have used Ayurveda in the modern lifestyle of human life. Today, where the whole world is facing the Kovid-19 epidemic and rich countries are exploring various aspects of modern medical science in prevention and treatment. Probably Ayurveda has shown specific ability to cope with this epidemic. Ayurveda strengthens our immune system without any side effects. Research should be encouraged in this direction. This proves that our Indian Ayurveda is better than modern medical science. Therefore, we should spread the knowledge science of our Ayurveda to the world and preserve it for the coming generation.




आयुर्वेद (Ayurveda)

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से बेहतर है आयुर्वेद Ayurveda is better than modern medical science आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों ...